Daily Current Affairs 15 November 2025 for Rajasthan प्रदेश मे आयोजित समस्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए करंट अफेयर्स से संबंधित वन लाइनर प्रश्न उत्तर जो सभी आगामी परीक्षाओ के लिए उपयोगी रहेगा। आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
Daily Current Affairs 15 November 2025 for Rajasthan
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति सी. पी. राधाकृष्णन , लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद परिसर में भगवान बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि अर्पित किए।
अभ्यास गुरु 25 भारतीय वायु सेना ने फ्रांसीसी वायु और अंतरिक्ष सेना के साथ द्विपक्षीय वायु अभ्यास के 8वें संस्करण में भाग लिया।
प्रधानमंत्री 19 नवंबर 2025 को पी एम किसान योजना की 21 वीं क़िस्त जारी करेंगे।
पी एम किसान ने 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को सीधे हस्तांतरण के माध्यम से 3.70 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।
भारत और कनाडा संयुक्त वक्तव्य व्यापार और निवेश पर 2025 पर मंत्रिस्त्रीय वार्ता ।
कनाडा के कनानसकीस में G7 बैठक के उपरांत द्विपक्षीय वार्ता दोनो देशों के प्रधानमंत्रियों द्वारा की गई।
वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देश भर में उत्साह का माहौल।
वंदे मातरम - नाद एकम, रूपम अनेकम , एक सांस्कृतिक उत्सव जिसमे देशभर के संगीतकारों ने राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति दी।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राजस्थान का आयोजन जयपुर के आमेर किला में।
स्थान - आमेर किला , जयपुर
शुभंकर - खम्मा और घणी
आयोजन कर्ता - SAI, राजस्थान सरकार व राज्य खेल परिषद
मेजबान शहर - सात - जयपुर , जोधपुर अजमेर , उदयपुर , कोटा , भरतपुर , बीकानेर ( राज्य के सभी संभाग)
खेल - 24
नए खेल शामिल - कैनोइंग , कयाकिंग , साइक्लिंग और बीच वॉलीबॉल
वी. श्रीनिवास राजस्थान राज्य के होंगे नए मुख्य सचिव।
हाल ही में वीं. श्रीनिवास ने इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऐड्मिनिस्ट्रेटिव साइन्सेज के प्रेसीडेंट का चुनाव जीता।
मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर डूंगरपुर में मनाई गई । इस उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य पर किसानों व छात्र छात्राओ को 204 करोड़ से अधिक की राशि DBT की।