---Advertisement---

Rpsc New Exam Calendar Release 2025 : आरपीएससी ने इस वर्ष का परीक्षा कलेंडर किया जारी

By dainikfocus.in

Published On:

Follow Us
Rpsc New Exam Calendar Release 2025
---Advertisement---

Rpsc New Exam Calendar Release 2025 : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा इस वर्ष आयोजित होने वाली परीक्षाओ का शेड्यूल जारी किया गया। इस वर्ष दिसंबर तक 27 परीक्षाओ का आयोजन करवाया जाएगा। सबसे अधिक जुलाई माह में 10 परीक्षाओ का आयोजन करवाया जाएगा।

RPSC द्वारा इस वर्ष स्कूल व्याख्याता , वरिष्ठ अध्यापक सहित , पीटीआई सहित सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष होने वाली परीक्षाओ में 30 लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल होने की उम्मीद है। आयोग द्वारा अलग अलग विभाग में भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है।

Rpsc New Exam Calendar Release 2025

अप्रैल माह में होने वाली परीक्षा

कृषि अधिकारी

परीक्षा तिथि – 20 अप्रैल

मई माह में होने वाली परीक्षा

पीटीआई भर्ती परीक्षा

परीक्षा तिथि – 4 से 6 मई 2025

जियॉलॉजिस्ट असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर

परीक्षा तिथि – 07 मई 2025

सूचना जन संपर्क अधिकारी

परीक्षा तिथि – 17 मई 2025

सीनियर साइंटिफिक परीक्षा-2024

परीक्षा तिथि – 12 से 16 मई

सहायक आचार्य मेडिकल

परीक्षा तिथि – 12 से 16 मई

जून माह मे होने वाली परीक्षा

सहायक अभियोजन अधिकारी-मेन

परीक्षा तिथि – 1 जून

सहायक आचार्य

परीक्षा तिथि – 23 जून से 6 जुलाई

जुलाई माह में होने वाली परीक्षा Rpsc New Exam Calendar Release 2025

लेक्चर एवं कोच स्कूल शिक्षा

परीक्षा तिथि – 23 जून से 6 जुलाई

टेक्निकल असिस्टेंट जियो फिजिक्स

परीक्षा तिथि – 7 जुलाई

बायोकेमिस्ट

परीक्षा तिथि – 7 जुलाई

जूनियर केमिस्ट

परीक्षा तिथि – 8 जुलाई

सहायक टेस्टिंग अधिकारी

परीक्षा तिथि – 8 जुलाई

रिसर्च असिस्टेंट

परीक्षा तिथि – 10 जुलाई

उप कारापाल

परीक्षा तिथि – 13 जुलाई

ग्रुप इंस्ट्रक्टर-सर्वेयर-अप्रेंटिसशिप

परीक्षा तिथि – 29 जुलाई

सहायक निदेशक (विज्ञान-प्रौद्योगिकी)

परीक्षा तिथि – 9 जुलाई

असिस्टेंट फिशरीज विकास अधिकारी

परीक्षा तिथि – 29 जुलाई

अगस्त माह में होने वाली परीक्षा Rpsc New Exam Calendar Release 2025

उपाचार्य-सुप्रिंटेंडेट आईटीआई

परीक्षा तिथि – 30 जुलाई से 1 अगस्त

एनालिस्ट कम प्रोग्रामर

परीक्षा तिथि – 17 अगस्त

सितंबर माह में होने वाली परीक्षा Rpsc New Exam Calendar Release 2025

सीनियर टीचर (वरिष्ठ अध्यापक)

परीक्षा तिथि – 7 से 12 सितंबर

प्रोटेक्शन ऑफिसर

परीक्षा तिथि – 13 सितंबर

भू वैज्ञानिक

परीक्षा तिथि – 31 अगस्त

सहायक अभियंता संयुक्त

परीक्षा तिथि – 28 सितंबर

अक्टूबर माह में होने वाली परीक्षा Rpsc New Exam Calendar Release 2025

सहायक सांख्यिकी अधिकारी

परीक्षा तिथि – 12 अक्टूबर

इन्हें भी पढे – इस बार रीट पात्रता परीक्षा में इतने अंक लाना अनिवार्य है।

नवंबर व दिसंबर माह में होने वाली परीक्षा

सब इंस्पेक्टर (दूरसंचार)

परीक्षा तिथि – 9 नवंबर

असिस्टेंट प्रोफेसर

परीक्षा तिथि – 1 से 12, 15 से 19, 22 से 24 दिसंबर

Rpsc New Exam Calendar Release 2025 कब कब है परीक्षा

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा इस वर्ष ऊपर दी हुई सभी परीक्षा आयोजित कारवाई जाएगी। साथ ही स्कूल व्याख्याता व वरिष्ठ अध्यापक भर्ती में पदों की बढ़ोतरी की संभावना है। क्योंकि शिक्षा विभाग मे अध्यापक के काफी पद रिक्त है ऐसे मे रिक्त पदों पर भर्ती करना सरकार का दायित्व है।

पद बढ़ोतरी की सूचना जल्द ही इस प्लेट फॉर्म के माध्यम से आपको अवगत करवा दी जाएगी। इसलिए आप अपनी तैयारी निरंतर जारी रखे। आने वाले वर्ष में भी शिक्षा विभाग मे भर्तियों आने की प्रबल संभावना है।

प्रतिदिन टेस्ट सीरीज में भाग लेने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करे

FAQs – RPSC New Exam Calendar Release 2025

Q1. RPSC New Exam Calendar 2025 कब जारी किया गया है?
Ans. RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग) ने 2025 का नया एग्जाम कैलेंडर अक्टूबर 2025 में जारी किया है, जिसमें सभी प्रमुख परीक्षाओं की तिथियाँ घोषित की गई हैं।

Q2. RPSC Exam Calendar 2025 में कौन-कौन सी परीक्षाएँ शामिल हैं?
Ans. इसमें फर्स्ट ग्रेड टीचर, सेकंड ग्रेड टीचर, सब इंस्पेक्टर, AAO, AEN, RAS, और अन्य विभागीय परीक्षाएँ शामिल हैं।

Q3. RPSC Exam Calendar 2025 कैसे डाउनलोड करें?
Ans. उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर “Exam Calendar” सेक्शन में नया कैलेंडर PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Q4. क्या RPSC Exam Calendar 2025 में बदलाव हो सकता है?
Ans. हाँ, आवश्यकता पड़ने पर आयोग परीक्षा तिथियों में संशोधन कर सकता है। इसलिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से वेबसाइट चेक करनी चाहिए।

Q5. RPSC New Exam Calendar 2025 की मदद से छात्रों को क्या लाभ होगा?
Ans. इस कैलेंडर से उम्मीदवार अपनी तैयारी की रणनीति पहले से बना सकते हैं और एग्जाम डेट्स के अनुसार अध्ययन योजना तय कर सकते हैं।

Q6. RPSC Exam Calendar 2025 PDF में क्या जानकारी होती है?
Ans. इसमें परीक्षा का नाम, विभाग, संभावित परीक्षा तिथि, और वर्षभर की परीक्षा योजना का पूरा शेड्यूल शामिल होता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment