---Advertisement---

Top 100 Rajasthan Gk Questions in Hindi 2025 : राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण जीके प्रश्न उत्तर

By dainikfocus.in

Published On:

Follow Us
Rajasthan GK Questions in Hindi
---Advertisement---

Rajasthan GK Questions in Hindi : राजस्थान मे आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण जीके के Top 100 Rajasthan Gk Questions in Hindi 2025 प्रश्न उत्तर। राजस्थान से जुड़ा सामान्य ज्ञान कई प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जरूरी है। आगामी परीक्षा जैसे पटवार , ग्राम सेवक , पीटीईटी , बीएसटीसी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (4th Grade ) और भी परीक्षाओं के लिए कारगर सिद्ध होगी। आज हम आपके लिए राजस्थान जीके से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल देने जा रहे है जो आपकी तैयारी मे कारगर सिद्ध होंगे।

राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न उत्तर (Rajasthan GK Questions in Hindi)

Q.1.उत्तरी पर्वतीय प्रदेश किसका भाग है ?

A.अरावली का

B.आरमीनिया गांठ का

C.पामीर गांठ का

D.कैलाश पर्वत का

Q.2.नीलगिरी व हिमालय के मध्य सर्वोच्च चोटी है –

A.गुरु शिखर

B.अन्नामुडी

C. महाबलेश्वर

D.अचलगढ़

Q.3.भारतीय संस्कृति के अनुसार ऋतुओं की संख्या कितनी है ?

A.दो

B.चार

C.पाँच

D.छः

Q.4.भारत मे पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?

A.5 जून को

B.21 सितम्बर को

C.5 सितंबर को

D.21 अक्टूबर को

Q.5.हरित क्रांति का सर्वाधिक लाभ किस राज्य को मिला ?

A.गुजरात

B.केरल

C.पश्चिम बंगाल

D.पंजाब

Q.6.दुर्गादास राठौड ने राजस्थान की किस रियासत की रक्षा के लिए औरंगजेब से लंबे समय तक संघर्ष किया ?

A.आमेर

B.मारवाड़

C.मेवाड़

D.कोटा

Q.7.लांगुरिया नृत्य होता है –

A.कैला देवी के मंदिर में

B.करणी माता के मंदिर में

C.जीण माता के मंदिर में

D.खाटूश्यामजी के मंदिर में

Q.8.मेवाड़ चित्रकला का स्वर्णकाल किसके शासन काल को कहा जाता है ?

A.महाराणा तेजसिंह

B.महाराणा जगतसिंह प्रथम

C.महाराणा प्रताप

D.महाराणा अमरसिंह

Q.9.आभानेरी व राजौरगढ़ के कलात्मक वैभव किस काल के है ?

A.चौहान

B.चालुक्य

C.गुर्जर प्रतिहार

D.राठौड़

Q.10.किस गढ़ के लिए जेम्स टॉड ने कहा था कि ‘ यदि उन्हें राजस्थान में एक जागीर की पेशकश की जाए तो वह इस गढ़ को चुनेंगे ?

A.चित्तौड़गढ़

B.भैसरोडगढ़

C.नाहरगढ़

D.तारागढ़

Q.11.वागड़ की मीरा किसे कहा जाता है ?

A.गवरी बाई को

B.पन्ना धाय को

C.राना बाई को

D.कर्मावती को

Q.12.नाकोड़ा जी जैन मंदिर पर किसने हमला किया था?

A.मुहम्मद शाह ने

B.आलमशाह ने

C.फिरोजशाह ने

D.कुतुबुद्दीन ऐबक ने

Q.13.कच्छी घोड़ी नृत्य किस अवसर पर किया जाता है ?

A.विवाह

B.होली

C.दीपावली

D.नवरात्र

Q.14.कृष्णा कुमारी किस राज्य की राजकुमारी थी ?

A.मेवाड़

B.जयपुर

C.मारवाड़

D.बीकानेर

Q.15.वेरिघट्ट किस चौहान शासक की उपाधि थी ?

A.पृथ्वीराज चौहान

B.गोविंद तृतीय

C.अजयराज

D.विग्रह राज चतुर्थ

राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न उत्तर (Rajasthan GK Questions in Hindi)

Q.16.कृष्ण क्रांति का सम्बंध किस उद्योग से है ?

A.कोयला उद्योग से

B.खनिज तेल से

C.जुट उद्योग से

D.अफीम उद्योग से

Q.17.भारत में नियोजनकाल में कितनी औद्योगिक नीतियां की घोषणा की जा चुकी है ?

A.चार

B.पाँच

C.छह

D.सात

Q.18.भारत मे उपभोक्ता संरक्षण व्यवस्था है ?

A.एक स्तरीय

B.द्वि स्तरीय

C.त्रि स्तरीय

D.चतुर्थ स्तरीय

Q.19.भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था ?

A.10 अप्रैल 1985

B.1 जनवरी 1949

C.1 जनवरी 1950

D.1 अप्रैल 1949

Q.20.रिजर्व बैंक के गवर्नर की नियुक्ति की जाती है ?

A.केंद्र सरकार द्वारा

B.वित्त मंत्री द्वारा

C.नाबार्ड द्वारा

D.राष्ट्रपति द्वारा

Q.21.राजस्थान में प्रत्येक जिले के सहकारी बैंक कहलाते हैं ?

A.क्षेत्रीय बैंक

B.प्राथमिक सहकारी बैंक

C.राज्य सहकारी बैंक

D.केंद्रीय सहकारी बैंक

Q.22.राजस्थान एकीकरण के समय मेवाड़ ने विलय पत्र पर कब हस्ताक्षर किए ?

A.11 अप्रैल 1948

B.18 अप्रैल 1948

C.25 मार्च 1948

D.30 मार्च 1949

Q.23.भारत मे कपास की खेती के लिए सर्वाधिक उपयुक्त मिट्टी है ?

A.पर्वतीय

B.काली

C.लाल

D.लैटेराइट

Q.24.भारत मे हरित क्रांति की शुरुआत कौनसी पंचवर्षीय योजना से हुई ?

A.द्वितीय पंचवर्षीय

B.तृतीय पंचवर्षीय

C.चतुर्थ पंचवर्षीय

D.पंचम पंचवर्षीय

Q.25.बैंक के प्रमुख कार्य है ?

A.ऋण देना

B.जमा स्वीकार करना

C.जमाये स्वीकार करना व ऋण देना

D.व्यापार करना

प्रतिदिन टेस्ट सीरीज में भाग लेने के लिए विजिट करे CLICK HERE

Top 100 Rajasthan GK Questions in Hindi will be very useful for all competitive exams held in Rajasthan. Questions for RPSC, RSSB, and any other exam held in Rajasthan are available here.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “Top 100 Rajasthan Gk Questions in Hindi 2025 : राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण जीके प्रश्न उत्तर”

Leave a Comment